वाराणसी: मानक के विपरीत संचालित पांच होटल/गेस्ट हाउस का संचालन बंद करने का दिया गया आदेश
वाराणसी: मानक के विपरीत संचालित पांच होटल/गेस्ट हाउस का संचालन बंद करने का दिया गया आदेश
यह भी पढ़े बिहार सरकार ने लिए कई फैसले जाने क्या है ख़ास
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) द्वारा जनपद में वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों के मानक के विपरीत संचालित किए जाने पर होटल/गेस्ट हाउस क्रमशः “न्यू सूर्योदय गेस्ट हाउस लक्ष्मणपुरा, श्री लक्ष्मी वाटिका विनायका नगवां, शिवपुर सेलिब्रेशन मैरिज लॉन, ओम मैरिज लॉन ओमनगर कालोनी सोयेपुर तथा समृद्धि मैरिज लॉन रिंग रोड, दान्दुपुर को बंद किए जाने हेतु बंदी आदेश पारित किया है। बंदी सम्बन्धी आदेश पारित करते हुए सचिव विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को नियमानुसार इन होटल/गेस्ट हाउसों को सील/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है।
इसके पहले भी 8 अगस्त 24 को अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों के मानक के विपरीत संचालित “एस0डी0एम0 गेस्ट हाउस/बैंक्वेट हाल” स्थित आराजी संख्या-822 छ, मौजा-तरना, शिवपुर, तहसील सदर, “राजधानी गेस्ट हाउस ” स्थित भवन संख्या-एस0-21/86, इंग्लिशिया लाईन, जवाहर नगर, “होटल राधेकृष्ण” स्थित भवन संख्या-बी0-3/ 183-ए, शिवाला, थाना-भेलूपुर, “सिटी गार्डेन” स्थित भवन संख्या- एस0-14/ 27-1 लक्ष्छीपुरा, अंधरापुल तथा “होटल जेनिया” स्थित स्थित भवन संख्या- डी- 63/11 ए0के0के0, नियर हर्ष गैस, महमूरगंज को बंदी सम्बन्धी आदेश पारित करते हुए सचिव विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को नियमानुसार सील/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु भेजते हुए सम्बन्धित मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रभारी निरीक्षक को बंदी सम्बन्धी आदेश का अनुपालन कराने हेतु भी निदेशित किया गया है।