बनारस स्टेशन के रेलवे की जमीन पर बनेगी दुकानें जिसे आवंटित किया जाएगा
वाराणसी: बनारस स्टेशन के रेलवे की जमीन पर बनेगी दुकानें जिसे आवंटित किया जाएगा, बनारस स्टेशन के रेलवे की जमीन पर ही दुकानें बनाई जाएंगी और उसे आवंटित किया जाएगा।
यह भी पढ़े काशी के समाजसेवी सौरभ मौर्या को मिलेगी “डॉक्टरेट” की मानद उपाधि
इससे रेलवे को भी फायदा और अतिक्रमण की गुंजाइश एकदम खत्म होगी। यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी। स्टेशन निदेशक ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है।
अमृत भारत योजना के तहत बनारस स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाया जा रहा है। नए कलेवर में दिखने वाले स्टेशन के पहले द्वार पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर अधिक जोर है। रेल अधिकारियों के अनुसार यात्री हॉल, एसी वेटिंग हॉल, वीवीआईपी लाउंज, गोल्फ कार्ट, टिकट, आरक्षण, एटीवीएम, अमानती घर से लेकर फूड कोर्ट आदि सुविधाएं यहां यात्रियों को मिलेंगी।
इसके तहत प्रयास यह है कि प्रथम प्रवेश द्वार के आसपास सटे ठेले, खोमचे, स्टॉल आदि को भी हटाया जाएगा। अब तक कई बार हटाया गया, लेकिन वह दोबारा फिर काबिज हो गए। इस बार ऐसी योजना है कि रेलवे की जमीन पर ही दुकानें बनाई जाएंगी और उसे आवंटित किया जाएगा। इससे रेलवे को भी फायदा और अतिक्रमण की गुंजाइश एकदम खत्म होगी।
इसके साथ ही रेल यात्रियों को भी जरूरती सामान ट्रेन से उतरते ही मिल जाएंगे। फिलहाल प्रथम प्रवेश द्वार पर कोच रेस्टोरेंट आदि की भी सुविधाएं इस समय यात्रियों को मिल रही है। स्टेशन निदेशक लवलेश राय ने बताया कि इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उच्चाधिकारियों की मुहर लगते ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।