Sunday, September 15, 2024

बरेका में 53 वें राष्‍ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रभात फेरी’ के माध्यम से संरक्षा जागरुकता का आयोजन

- Advertisement -

बरेका में 53 वें राष्‍ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रभात फेरी’ के माध्यम से संरक्षा जागरुकता का आयोजन

बरेका में 53 वें राष्‍ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रभात फेरी’ के माध्यम से संरक्षा जागरुकता का आयोजन, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्‍पूर्ण भारतीय रेल के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना , संरक्षा अनुभाग दिनांक 04 से 10 मार्च 2024 तक 53वें राष्‍ट्रीय संरक्षा सप्‍ताह का आयोजन कर रहा है ।

सप्‍ताहव्‍यापी कार्यक्रम के इस कड़ी मे आज दिनांक 05 मार्च 2024 को प्रात:काल 7:00 बजे स्थानीय सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको के पास से संरक्षा जागरुकता ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर श्री शिशिर दत्त द्वारा झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ हुआ ।

यह भी पढ़ें वाराणसी लोकसभा पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा भाजपा में हुए शामिल

इस प्रभात फेरी में फैक्ट्री आकुपायर व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री नीरज जैन ,मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस बी पटेल तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी,भारत स्काउट एवं गाइड ,सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड,सिविल डिफेंस,बरेका रेल सुरक्षा बल और संरक्षा अधिकारी गण ने भाग लिया।

प्रभात फेरी कुंदन लोको के पास से प्रारम्‍भ होकर सूर्य सरोवर,बरेका कालोनी परिसर, केन्‍द्रीय बाजार होते हुए सिनेमा परिसर स्थित बास्‍केटबॉल मैदान के पास पर आकर समाप्‍त हुई ।


एक अन्य कार्यक्रम अंतर्गत
कारखाना परिसर स्टोर डिवीजन एवं सिविल डिवीजन के कर्मचारियों के बीच संरक्षा जागरूकता के लिए फायर एवं व्यक्तिगत संरक्षा उपकरण का प्रशिक्षण ,संरक्षा शपथ ,संरक्षा प्रश्नोतरी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे कारखाना कर्मचारियों ने अति उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

 इसके साथ ही बरेका परिवार के बच्चों में संरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरेका पेंटिंग स्कूल , “कलांजलि” मे

• सुरक्षित ड्राइविंग (Safe Driving)
• घर पर संरक्षा विचार (Safety at Home)
• पर्यावरण संरक्षा (Environment Protection) विषयो पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com