Saturday, October 19, 2024

बनारस रेल इंजन कारखाना में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत सफाई की लहर जारी बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका

- Advertisement -

बनारस रेल इंजन कारखाना में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत सफाई की लहर जारी

बनारस रेल इंजन कारखाना में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत सफाई की लहर जारी
बनारस रेल इंजन कारखाना में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत सफाई की लहर जारी

बनारस रेल इंजन कारखाना में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत सफाई की लहर जारी

यह भी पढ़ें वाराणसी: साहब , स्ट्रीट लाइट बिगड़ने पर उसे बनवाने का अधिकार नागरिकों को दीजिये, आलोक विभाग को नहीं

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वच्छता अभियान की बयार बह रही है। महाप्रबंधक श्री एस. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘स्पेशल कैम्पेन 4.0’ के तहत 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चल रहे इस अभियान के अंतर्गत बरेका के विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य गहन सफाई के साथ पुराने रिकॉर्ड्स का व्यवस्थित निपटान और अनुपयोगी सामग्री को हटाना है, ताकि कार्यस्थलों को स्वच्छ और बेहतर बनाया जा सके।

 

निरीक्षण विभाग में सफाई अभियान

स्वच्छता की इस मुहिम के अंतर्गत आज बरेका के निरीक्षण विभाग में गहन सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यालयों की सफाई के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड्स और अनुपयोगी फर्नीचर को हटाया गया। इससे न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहन मिला बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि हुई।

गुणवत्ता प्रणाली विभाग में स्वच्छता कार्यक्रम

स्वच्छता अभियान की इसी कड़ी में गुणवत्ता प्रणाली विभाग में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। पुराने रिकार्ड्स, अनुपयोगी सामान और फर्नीचर को हटाते हुए विभाग ने अपने कार्यालयों को स्वच्छ और व्यवस्थित किया। इस मौके पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

स्वच्छता से समाज को संदेश

यह स्वच्छता अभियान न केवल बरेका परिसर को स्वच्छ रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इसमें शामिल वालंटियर्स ने अपने प्रयासों से स्वच्छता और पर्यावरणीय संरक्षण का एक सकारात्मक संदेश भी समाज तक पहुँचाया। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल कार्यालय परिसर को बेहतर बनाते हैं, बल्कि कर्मचारियों में भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करते हैं।

बरेका में यह अभियान निस्संदेह स्वच्छता को एक आदत में बदलने का एक बड़ा कदम है, जो भारत सरकार की स्वच्छता पहल को मजबूती प्रदान करता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com