Saturday, July 27, 2024

बरेका ने रचा इतिहास एक वित्तीतय वर्ष में अबतक बनाए 379 इंजन

- Advertisement -
BLW VARANASI

बनारस रेल इंजन कारखाना ने रचा इतिहास

बनारस रेल इंजन कारखाना ने जनवरी, 2024 में अब तक का सर्वाधिक मासिक विद्युत लोको उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जनवरी, 2024 के मात्र 26 कार्य दिवस में अपनी समर्पित सेवा भाव, परिश्रम एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए टीम बरेका के कर्मियों ने 55 विद्युत लोको अर्थात् 02 रेल इंजन प्रतिदिन से भी अधिक का उत्पादन किया। इससे बरेका न सिर्फ मासिक विद्युत लोको उत्पावदन में इतिहास रचा है बल्कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान सर्वाधिक रेल इंजन उत्पादन कर एक अन्य कीर्तिमान भी स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान जनवरी माह तक ही 379 रेल इंजन, जिसमें 375 विद्युत रेल इंजन एवं 04 डीजल रेल इंजन बना कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रचा है।

BLW VARANASI

एक वित्तीतय वर्ष में जनवरी माह तक ही 379 रेल इंजन बनाकर बरेका ने रचा इतिहास

बरेका ने माह जनवरी में 55 विद्युत रेल इंजनों का रिकार्ड उत्पादन कर कीर्तिमान स्थाबपित किया

यह भी पढ़ें वाराणसी: जिला जज न्यायलय ने दिया आदेश, ज्ञानवापी मस्जिद में हिन्दू पक्ष को मिली व्यास तहखाने में पूजा का अधिकार, आदेश देख

बनारस रेल इंजन कारखाना ने जून 2023 में भी बनाया था कीर्तिमान


विदित हो कि इससे पूर्व जून 2023 में सर्वाधिक मासिक उत्पादन 51 विद्युत लोको का उत्पादन कर कीर्तिमान बनाया था। जिसे जनवरी, 2024 में 55 रेल इंजनों का निर्माण कर अपने ही रिकॉर्ड को पार कर लिया है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 367 रेल इंजन का उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान जनवरी माह तक ही 379 रेल इंजन बनाकर रिकार्ड स्थापित किया है । बरेका का यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए शॉप फ्लोर की उत्कृष्ट योजना और बाधा रहित सामग्री उपलब्धता के परिणाम स्वरूप कायम हो सका। इस प्रकार बरेका भारतीय रेल के विदयुतीकरण विस्तार के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर विद्युत रेल इंजनों की आपूर्ति करने के लिए अग्रसर हो रहा है।

BLW VARANASI

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा जी के कुशल नेतृव में पाई सफलता


बरेका कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने चुनौती का सामना करते हुए नया कौशल अर्जित किया और शॉप , मशीन, जिग एवं फिक्सचर तथा विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन के लिए योजना प्रक्रिया को पुनर्गठित किया। इस प्रक्रिया का ही परिणाम है, कि मात्र एक माह में 55 विदयुत रेल इंजनों के उत्पादन का रिकार्ड कायम किया गया, जबकि इसी एसेम्बली लाइन से निर्यात एवं गैर रेल ग्राहकों हेतु डीजल रेल इंजन का भी निर्माण किया जाता है। महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा के कुशल नेतृव में समर्पित टीम बरेका नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है जिससे विश्वस्तरीय ब्रांड के रूप में देखा जाएगा।

BLW VARANASI

महाप्रबंधक, बरेका श्री बासुदेव पांडा स्वयं शॉप फ्लोर जाकर अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के संचालन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बरेका की यह उपलब्धि ऐतिहासिक है। महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने इस ऐतिहासिक कीर्तिमान के लिए बरेका कर्मशाला पहूँचकर टीम बरेका को बधाई दी तथा कहा कि उत्पादन की यह गति सम्पूर्ण बरेका टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और रणनीतिक योजना के प्रति हमारे संकल्प को दोहराता है। इस उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक श्री पांडा ने लोको डिविजन को पचास हजार रूपये ,इंजन डिविजन को दस हजार रूपये तथा स्टोर डिपो को पांच हजार रूपये के पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के.श्रीवास्ताव सहित समस्त प्रमुख मुख्य विभागाध्य्क्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी सहित काफी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित थी।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com