Saturday, July 27, 2024

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु

- Advertisement -

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु

ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई मृत्यु, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे में बचने की उम्मीद हुई ख़त्म । समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा कि रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ​जीवित बचे हों। ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है। किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।’

यह भी पढ़े राष्ट्रपति रईसी का दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला, ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष ने की पुष्टि, वीडियो आया सामने

राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे। अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, ‘दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया।।।दुर्भाग्य से इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।’ सोमवार तड़के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल रात भर बर्फीले तूफान के बीच संघर्ष करते रहे। हादसे के करीब 17 घंटे बाद रेस्क्यू टीमें क्रैश साइट पर पहुंच सकीं।

ईरान के टाइम के मुताबिक यह हादसा रविवार की दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा ​है, जिसमें 40 टीमें लगी हुई थी। ईरानी सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए सेना, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और कानून प्रवर्तन बलों के सभी उपकरणों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे। वहीं, तुर्की ने अपना नाइट विजन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम और 3 गाड़ियों के साथ ईरान भेजा था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com