अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेका महाप्रबंधक ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेका महाप्रबंधक ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
यह भी पढ़े अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बनारस रेल इंजन कारखाना में भव्य समारोह का आयोजन
बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की, विजेता एवं उपविजेता टीमों को किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के नवसारी जिले में वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगे व लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री पांच महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे।#WomensDay2025 pic.twitter.com/3Sk6bM1A8E
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) March 8, 2025
वाराणसी, 08 मार्च 2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बरेका इंटर कॉलेज खेल मैदान में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह स्वयं उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह खेल मैदान पहुंचे और कनिष्ठ एवं वरिष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि, “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण का साधन है, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है। महिला खिलाड़ियों की यह सहभागिता समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।”
महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों द्वारा खेले गए रोमांचक फुटबॉल मैच को देखा और उनके उत्कृष्ट खेल कौशल की भरपूर सराहना की। उनके बीच उपस्थिति से खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से महाप्रबंधक का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए
मैच के समापन पर महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों ने महाप्रबंधक के इस प्रोत्साहन को प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर खेलकूद संघ के महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) श्री सुनील कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर (अनुरक्षण) श्री भारद्वाज चौधरी, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (इंजन) श्री मनोज यादव तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार फुटबॉल कोच श्री भैरव दत्त एवं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद मुस्ताक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
खेल मैदान में उपस्थित बड़ी संख्या में कर्मचारियों उनके परिवारजन एवं महिलाएं और खेल प्रेमियों ने इस आयोजन को सराहा और महिला खिलाड़ियों के जोश व उत्साह को प्रेरणादायक बताया।
महिला दिवस के इस विशेष आयोजन ने यह संदेश दिया कि महिलाओं की खेलों में भागीदारी उनकी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बरेका महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।