Wednesday, March 12, 2025

स्वस्थ महिलाओं से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव – साधना राय

- Advertisement -

स्वस्थ महिलाओं से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव – साधना राय

स्वस्थ महिलाओं से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव - साधना राय
स्वस्थ महिलाओं से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव – साधना राय

स्वस्थ महिलाओं से ही सशक्त समाज की परिकल्पना संभव – साधना राय

यह भी पढ़े कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के अंतर्गत लाभ उपलब्ध पेंशन और निकासी लाभों की विभिन्न श्रेणियां : 

वाराणसी । आज दिनांक 10.03.2025 को राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर , वाराणसी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

इस शिविर का आयोजन स्वयंसेवी संस्था वेस इंडिया के द्वारा करौली डायग्नोस्टिक के सहयोग से किया गया। वेस इंडिया के डायरेक्टर डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों की एक श्रृंखला आयोजित की गई है। क्योंकि सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण करती है।

लेकिन उसे सशक्त होने में उसके अच्छे स्वास्थ्य का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसी के मद्देनजर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से महिलाओं एवं लड़कियों के लिए शुरू किए गए हेल्थ चेकअप कैंप से अब तक लगभग तीन दिनों में 600 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।

यह कैंप विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्राइमरी स्कूल मंडुआडीह , अस्सी घाट पर सुबहे- बनारस के साथ किया जा चुका है। आज उसी क्रम में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रामनगर में यह हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इसमें किशोरी लड़कियों और अध्यापिकाओं को कई पैथोलॉजी टेस्ट, बीपी की जांच, बी.एम.आई इत्यादि निःशुल्क किए गये। उपस्थित किशोरियों और महिलाओं को विभिन्न गंभीर बीमारियों जैसे ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर इत्यादि के बारे में भी कोरल जैन के द्वारा जागरूक किया गया और ओपन सेशन में किशोरियों द्वारा एक्सपर्ट से सवाल जवाब करते हुए अपने स्वास्थ्य संबंधी संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। आरंभ में इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना राय ने वेस इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए । ताकि इसका लाभ किशोरियों को नियमित मिलता रहे और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया जा सके । कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन मैडम सीमा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राजेश श्रीवास्तव, कोरल जैन, मनोज, रतन , आजात , निधि मोहले,अर्चना चौरसिया, आरती सिंह, पूजा गुप्ता,सीमा शर्मा, अर्चना, कुमारी , अनुराधा पांडे, ज्योति सोनकर, निवेदिता, धर्मिष्ठा, प्रभा पांडे,मीना यादव, संजना पांडे इत्यादि ने शिविर की सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पंकज सिंह द्वारा किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com