Sunday, October 13, 2024

जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन

- Advertisement -
जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन
जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन

अंक ज्योतिष मूलांक 1

अंक ज्योतिष मूलांक -एक वालों को महाधनलाभ होने की उम्मीद है। आपके पास अप्रत्याशित स्रोतों से धन आने और मौद्रिक मोर्चे पर आप और अधिक मजबूत होंगे। संपत्ति लेनदेन की बारीकियों में जाना महत्वपूर्ण है। ऑफिस में अपने जूनियर्स की तारीफ करें इससे वो मोटिवेट होंगे।

अंक ज्योतिष मूलांक 2

मूलांक दो वालों के लिए फिटनेस सही करने का दृढ़ संकल्प जल्द ही फल देगा। ऑफिस में आज सीनियर्स से न उलझें, परेशानी में पड़ सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि घर में शांति बनी रहे तो अपने साथी की इच्छाओं को सुनें और उन्हें स्पेस दें।

अंक ज्योतिषमूलांक 3

मूलांक तीन वालों धन के मामले में आशाजनक स्थिति दिख रही है और निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। आज आप खुद को पूरी तरह से स्ट्रेस फ्री होने में सफल रहेंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों के लिए दिन आशाजनक हो सकता है।

यह भी पढ़े आज का राशिफल

अंक ज्योतिष मूलांक 4

मूलांक -चार वालों घरेलू माहौल को बेहतर बनाने के लिए उपाय आपको ही करने होंगे, परिवार के साथ कहीं बार घूमने का प्लान बना सकते हैं। घर या फ्लैट मिलने की संभावना प्रबल दिख रही है, क्योंकि आपके पास पैसा है।

अंक ज्योतिष मूलांक 5

मूलांक -पांच वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। इस समय आपकी संपत्ति से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। जैसे-जैसे कमाई बढ़ती है वित्तीय मोर्चे पर चीजें बेहतर दिखने लगती हैं। वजन की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए फिटनेस क्लास अच्छी साबित होंगी।

अंक ज्योतिष मूलांक 6

मूलांक -छह – वालों के लिए कुछ पेशेवरों के लिए एक रोमांचक चुनौती सामने है। परिवार में किसी की शादी की खशी आपके लिए खुशियां लाएगी। आपमें से कुछ लोगों कोनौकरी के लिए विदेश से बुलावा आ सकता है।

अंक ज्योतिष मूलांक 7

मूलांक सात वालों घरेलू मोर्चे पर एक अच्छी ख़बर आपका इंतज़ार कर रही है। कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा का योग बन रहा है। कुछ लोगों के लिए नया रिश्ता आने और शादी पक्की होने का भी संकेत है। किसी जरूरतमंद की मदद करके आपको काफी सद्भावना मिलने की संभावना है।

अंक ज्योतिष मूलांक 8

मूलांक -आठ वालों यह म्यूचुअल फंड और कुछ अन्य निवेश योजनाओं में अपना पैसा निवेश करने का एक अच्छा समय है, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ दिलाएगा। पर्सनल और प्रोफे्रनस लाइफ दोनों में बैलेंस लाएं।

अंक ज्योतिष मूलांक 9

मूलांक -नौ वालों आप विदेशी निवेश में भरपूर लाभ पाने में आज सफल होंगे। आप अपने फोकस और एनर्जी को किसी बड़े प्रोजेक्ट में लगाएं। गृहणियों को आज घर परिवार में मंगल कार्य होने में भाग लेने की संभावना है। किसी व्यावसायिक यात्रा से आपको अच्छा सौदा मिलने की संभावना है।

Disclaimer यहां दी गई जानकारी हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है, अतः यहां दी गई किसी भी जानकारी को अपने ऊपर लागू करने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com