Tuesday, December 3, 2024

जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन

- Advertisement -
जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन
जाने अंक ज्योतिष से आज का दिन

 

अंक ज्योतिष मूलांक 1

अंक ज्योतिष मूलांक -एक वालों का आज का दिन बेहद रोमांचक रहने वाला है। प्यार के क्षेत्र में आपका करिश्मा और आत्मविश्वास बेहद आकर्षक रहेगा। कार्यस्थल पर अपना कंट्रोल बनाए रखें। निवेश संबंधी महत्वपूर्ण डीसीजन के लिए यह बहुत अच्छा दिन है। स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए काम, आराम और व्यायाम के बीच संतुलन बनाना याद रखें।

अंक ज्योतिष मूलांक 2

मूलांक दो वालों का दिन पॉजिटिव रहने वाला है। टीम को उस दिशा में ले जाएं, जहां लाभ मिलने की संभावना हो। समस्याओं को सुलझाने पर फोकस रखें। आज के दिन को बेहतरीन बनाने के लिए सितारे आपके लिए अनुकूल स्थिति में हैं। हरी सब्जी खान हेल्दी रहेगा।

अंक ज्योतिष मूलांक 3

मूलांक तीन वालो का दिन मिला-जुला रहने वाला है। कार्यस्थल पर मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में समझदारी दिखाएं। आज मुलाकात किसी खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत का संकेत दे सकती है। स्वस्थ मन और शरीर समृद्ध जीवन की जरूरत है। आज खर्च ज्यादा रहेगा।

यह भी पढ़े आज का राशिफल

अंक ज्योतिष मूलांक 4

मूलांक -चार वालों का दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। फीलिंग्स को ईमानदारी से जाहिर करके बॉन्ड को स्ट्रॉंग बनाएं। पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन दोनों सफलता के दौर में प्रवेश कर रहे हैं। पैसे कमाने के नए मौकों पर नजर रखें।

अंक ज्योतिष मूलांक 5

मूलांक -पांच वालों का दिन हैप्पी-हैप्पी रहने वाला है। लाभ उठाने के कई अवसर मिल सकते हैं। उन अवसरों के लिए अपने कान खुले रखें, जिनसे प्रमोशन हो सकती है। वह लंबी सैर हो, ध्यान हो या सिर्फ एक अच्छी किताब पढ़ना हो, खुद के लिए समय निकालें।

अंक ज्योतिष मूलांक 6

मूलांक -छह – वालों का दिन आज अच्छा रहने वाला है। आज के दिन आपको कई अवसर मिलेंगे, बस फैसले लेने में जल्दबाजी न करें। टास्क को पेंडिंग न रखें। जहां तक ​​स्वास्थ्य का सवाल है, एक्सरसाइज और डाइट ही सेहत कुंजी है। आप समृद्धि के दौर में कदम रख रहे हैं।

अंक ज्योतिष मूलांक 7

मूलांक सात वालों का दिन बिजी रहने वाला है। घर-परिवार के साथ अच्छा टाइम स्पेन्ड करेंगे। त्योहार की तैयारियों में इन्जॉय करना मत भूलिएगा। पार्टनर के साथ चोटी-मोटी परेशानी आ सकती है। वहीं, स्वास्थ्य पर ध्यान देना आपके लिए बेहतर रहेगा।

अंक ज्योतिष मूलांक 8

मूलांक -आठ वालों का दिन शुभ रहने वाला है। करियर के मामले में सरप्राइज पाने के लिए रेडी रहें। प्यार और रोमांस दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आप अक्सर अपने स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही करते हैं। गिले-शिकवे भूलकर परिवार के साथ त्योहार का आनंद लें।

अंक ज्योतिष मूलांक 9

मूलांक -नौ वालों को सरप्राइज मिल सकता है। आपको किसी पुराने इनवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न या बिजनेस से कोई बड़ा प्रॉफिट मिल सकता है। क्लाइंट्स आपसे खुश रहेंगे। घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। परिवार के साथ अपने पार्टनर को भी त्योहार पर समय दें।

Disclaimer यहां दी गई जानकारी हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है, अतः यहां दी गई किसी भी जानकारी को अपने ऊपर लागू करने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले।

- Advertisement -

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com