वाराणसी: साधना फाउंडेशन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया
वाराणसी: साधना फाउंडेशन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया
यह भी पढ़े वाराणसी जिलाधिकारी ने अपर सचिव (ई०)श्री सुनील कुमार बरनवाल महोदय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सपना फाउंडेशन का 13वां स्थापना दिवस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
#वाराणसी: साधना फाउंडेशन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया। @vbdsaurabh @bloodcommandoz pic.twitter.com/6cV4M38kBe
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 25, 2025
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में साधना फाउंडेशन द्वारा 200 से भी ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एवं अन्य सामाजिक कार्य कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि 13वें स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं वाराणसी के 21 रक्तदाताओं को साधना फाउंडेशन द्वारा काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो 2025 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या जी एवं विशिष्ट अतिथि राव आईएएस के निदेशक श्री अजीत श्रीवास्तव जी मौजूद हुए।
मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या ने संस्था के कार्यों को सराहा और वही राव आईएएस के निदेशक श्री अजीत श्रीवास्तव जी ने संस्था के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि आज के तारीख में किसी जरूरतमंद को जीवन दान देना आसान कार्य नहीं है और इस दिलेर जिम्मेदारी को साधना फाउंडेशन की संपूर्ण टीम बहुत बखूबी से निभा रही है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद हुए मनीष मौर्य एवं रूपा जयसवाल ने संयुक्त रूप से संस्था के कार्यों को काशी का गौरव बताया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों वाराणसी के 21 रक्तदाताओं को काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से विनय मौर्य, गौरव राय, रितिशा, रोहित कनौजिया, अभिषेक पाल, मोहित सोनकर, राष्ट्रीय स्केट चैंपियन कौशिक चतुर्वेदी, अजीत सोनी, हिमांशु वर्मा एवं अन्य लोग रहे।
इस अवसर पर विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने अपना 213वां रक्तदान संपन्न किया एवं अन्य 14 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मंच का संचालन संस्था के अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने स्वयं किया, अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान संस्था यह राष्ट्रीय सचिव सुभाष चंद्र एवं अभय मौर्य ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाति अग्रवाल, अमन अग्रवाल, आकाश गोयल, श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार, शिवम मौर्य आदि लोग रहे।