Sunday, November 10, 2024

मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

 

मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तेल टैंकरो से तेल कटिंग करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार

यह भी पढ़े वाराणसी: साधना फेडरेशन अध्यक्ष डॉ० सौरभ मौर्य ने पत्रकारों को दिया सबसे ज्यादा श्रेय

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व अवैध क्रियाकलाप करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांक 27.07.2024 को संयुक्त टीम थाना अहरौरा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि इस दौरान थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा तेल टैंकर से तेल कटिंग करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस तथा खाद्य व रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, 2. सूरज पुत्र अमरनाथ व 3. शमीम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके से 01 तेल टैंकर संख्या UP 83 T 2216, 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर), 01 अदद कार वाहन संख्या UP 32 EO 2737, 06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम व 01 अदद मोटर साइकिल संख्या- UP 67 J 4255 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो वाराणसी से सोनभद्र को जाने वाले तेल टैंकरो के चालक से सेटिंग कर डीजल को अवैध रूप से निकालकर उसमे अपमिश्रण कर बेचते है । इस प्रकार अभियुक्तो द्वारा चोरी का डीजल को बेच कर धन अर्जित करते है । अभियुक्तों से पूछताछ में घटना उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिनको तस्दीक किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1. सुनील पटेल (टैंकर चालक) पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम करकोसा थाना बेढ़न जनपद सिगरौली, मध्य प्रदेश, उम्र करीब 27 वर्ष ।
2. सूरज पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 25 वर्ष ।
3. शमीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
बरामदगी विवरण-
01 तेल टैंकर संख्या UP 83 T 2216.
01 अदद ट्रैक्टर ट्राली (बिना नम्बर).
01 अदद कार वाहन संख्या UP 32 EO 2737.
06 अदद ड्रम में कुल 900 लीटर डीजल, 8 अदद खाली ड्रम
01 अदद मोटर साइकिल संख्या- UP 67 J 4255
भारी संख्या में पिपिया, पाईप, टूल बाक्स, नापने वाले उपकरण ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-150/2024 धारा 54,111(4),287 बी.एन.एस. व 3/7 ई.सी. एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत बाराडीह टाटा वर्कशाप के पास से, दिनांकः 27.07.2024 को ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम—
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
ARO आलोक कुमार तहसील चुनार मय टीम

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com